नेपाल बस हादसा: भारतीय वायुसेना के विमान से नासिक भेजे जाएंगे शव
नेपाल बस हादसे में मारे गए महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के शव भारतीय वायुसेना के विमान से नासिक भेजे जाएंगे
- Published On :
24-Aug-2024
(Updated On : 24-Aug-2024 11:35 am )
नेपाल बस हादसा: भारतीय वायुसेना के विमान से नासिक भेजे जाएंगे शव
नेपाल में हुए बस हादसे में मारे गए महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से नासिक भेजा जाएगा.शुक्रवार को बस के नेपाल में मर्स्यांगदी नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 27 लोगों की मौत हो गई.बस में सवार सभी 40 यात्री महाराष्ट्र के थे और उत्तर प्रदेश से बस से नेपाल में जा रहे थे.
यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी. ये दुर्घटना राजधानी काठमांडू से 118 किलोमीटर दूर नेपाल के तनाहुन जिले में हुई. बस सड़क से क़रीब 300 मीटर नीचे जा गिरी.
Next article
मोदी की यूक्रेन यात्रा से क्षेत्र में चल रहे तनाव को खत्म करने में सहायता मिलेगी;अमेरिका
Leave Comments