अमेरिका के शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन प्रोग्राम चल रहा है. कन्वेंशन में कमला हैरिस ने इसराइल-फ़लस्तीन और रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर बात की. हालांकि जब हैरिस अपना भाषण दे रही थीं, उसी समय कुछ लोग फ्री फिलिस्तीन का नारा भी लगा रहे थे.
हैरिस ने हमेशा इसराइल को अपना समर्थन देने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने ग़ज़ा में लड़ाई को रोकने की अपील भी की.
कमला हैरिस ने कहा, अब बंधकों को रिहा करने और युद्ध विराम समझौतों के पूरा करने का वक़्त आ गया है.
उन्होंने पिछले साल सात अक्टूबर में इसराइल में हुई हमास के हिंसा की निंदा भी की. उन्होंने यह भी कहा, पिछले 10 महीनों में गाजा में जो कुछ हुआ है, वह विनाशकारी है.
हैरिस ने यूक्रेन के लिए रूस के ख़िलाफ़ वैश्विक मदद जुटाने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा, मैं यूक्रेन और नेटो सहयोगियों के साथ मज़बूती से खड़ी रहूंगी.
Leave Comments