इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो पहुंचे दिल्ली ,गणतंत्र दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री ने उनका स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने राष्ट्रपति के आगमन पर कहा, "यह यात्रा भारत और इंडोनेशिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।"
दिल्ली रवाना होने से पहले, राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो ने कहा था कि वह इस दौरे के दौरान भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सहयोग को नई ऊँचाई मिलने की उम्मीद है।
Leave Comments