Home / भारत

गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग में कहा-8 मार्च से खोल दें मणिपुर के सारे रास्ते, कोई अवरोध पैदा करे तो करें कठोर कार्रवाई

शाह ने प्रदेश की सीमा पर बाड़ लगाने के साथ ही नशे के नेटवर्क तो ध्वस्त करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। नई दिल्ली में शनिवार को मणिपुर में शांति बहाली और सुरक्षा स्थिति को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल बैठक की। इसमें शाह ने कहा कि 8 मार्च से मणिपुर के सभी रास्तों पर जनता की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की जाए। अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही नशे के व्यापार में शामिल पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए।

इस बैठक में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह समेत एसएसबी और एनएसजी के डीजी भी शामिल रहे। गृहमंत्री शाह ने राज्य में जबरन उगाही के सभी मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मणिपुर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवाजाही के लिए चिन्हित किए गए प्रवेश स्थानों के दोनों तरफ बाड़ लगाने के निर्देश दिए। शाह ने कहा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए नशे के व्यापार में शामिल पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए। इस हाई लेवल मीटिंग में शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 8 मार्च से मणिपुर के सभी रास्तों पर जनता की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की जाए. साथ ही साथ रास्ते में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। बैठक में शाह ने अशांत राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने तथा विभिन्न समूहों के पास मौजूद अवैध एवं लूटे गए हथियारों को पुलिस को सौंपे जाने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया।

13 फरवरी को लगा था राष्ट्रपति शासन

मणिपुर के मुख्यमंत्री रहे एन बीरेन सिंह ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्य में कोई भी पार्टी सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आई जिसके बाद केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लगा दिया। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद इस प्रकार की यह पहली बैठक थी। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में मई 2023 से इंफाल घाटी में मेइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी समूहों के बीच हुई हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोगों को राज्य से पलायन करना पड़ा था।

You can share this post!

एनएक्सटी कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी-लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य होता है

Leave Comments