Home / भारत

चक्रवात चिडो: मायोट में भारी तबाही;प्रधानमंत्री  मोदी ने जताया  दुख

फ्रांस के मायोट द्वीप में चक्रवात चिडो ने भारी तबाही मचाई है, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया

चक्रवात चिडो: मायोट में भारी तबाही;प्रधानमंत्री  मोदी ने जताया  दुख

फ्रांस के मायोट द्वीप में चक्रवात चिडो ने भारी तबाही मचाई है, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है और बुनियादी ढांचा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह तूफान मायोट में पिछले 90 वर्षों का सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान माना जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया और फ्रांस को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।मायोट में चक्रवात चिडो के कारण हुई तबाही से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और मदद के लिए तैयार है।

चक्रवात चिडो ने मायोट में मानवीय और प्राकृतिक आपदा की स्थिति पैदा कर दी है। भारत ने अपनी सहायता की पेशकश करते हुए वैश्विक एकजुटता का संदेश दिया है। 

गौरतलब है तूफान में मृतकों की संख्या 1100 या उससे अधिक हो सकती है।वहीं एयरपोर्ट और सार्वजनिक सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं बिजली आपूर्ति ठप है सड़कों और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है 

You can share this post!

वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक लोकसभा में पेश, विपक्ष ने किया जोरदार विरोध, कहा- नया संविधान लाने का प्रयास

बशर अल-असद का बयान: सीरिया छोड़ने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया

Leave Comments