Home / भारत

तेजस की डिलीवरी पर बड़ी अपडेट: HAL ने दिया भरोसा, जल्द मिलेगी भारतीय वायुसेना को आपूर्ति

हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' का निर्माण कर रही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आश्वासन दिया है कि भारतीय वायुसेना को जल्द ही इन विमानों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

तेजस की डिलीवरी पर बड़ी अपडेट: HAL ने दिया भरोसा, जल्द मिलेगी भारतीय वायुसेना को आपूर्ति

हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' का निर्माण कर रही हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आश्वासन दिया है कि भारतीय वायुसेना को जल्द ही इन विमानों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने मंगलवार को कहा कि सभी तकनीकी दिक्कतों का समाधान हो चुका है, और अब डिलीवरी में कोई बाधा नहीं आएगी।

HAL का बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह की चिंता और नाराजगी की खबरें सामने आ रही थीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीके सुनील ने कहा,यह देरी केवल उद्योग की सुस्ती के कारण नहीं थी, बल्कि कुछ तकनीकी मुद्दे भी थे, जिन्हें अब हल कर लिया गया है। वायुसेना प्रमुख की चिंता जायज है, और हमने विभिन्न स्तरों पर इस मामले पर गहन चर्चा की है। HAL पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और जल्द ही तेजस की डिलीवरी शुरू कर देगा।

इंजन उपलब्ध होते ही शुरू होगी डिलीवरी

HAL प्रमुख ने आगे बताया कि सभी संरचनात्मक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब केवल इंजन की उपलब्धता का इंतजार है। एक बार इंजन उपलब्ध होते ही डिलीवरी प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा,हमने स्पष्ट कर दिया है कि तेजस के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर पूरी योजना तैयार है। एक टीम के रूप में हम इस मिशन पर केंद्रित हैं, और वायुसेना को तेजस की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

तेजस डिलीवरी पर क्यों थी देरी?

तेजस की डिलीवरी में देरी को लेकर भारतीय वायुसेना की चिंता का मुख्य कारण तकनीकी चुनौतियां थीं, जिन्हें अब HAL ने हल करने का दावा किया है। वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद कई स्तरों पर बैठकें हुईं और समाधान निकाला गया।

अब देखना यह होगा कि HAL अपने वादे को कितनी जल्दी पूरा करता है और भारतीय वायुसेना को तेजस की पहली खेप कब तक मिलती है।

 

You can share this post!

मीका सिंह का फूटा गुस्सा: 'इन गधों को भी समझाना चाहिए', रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद पर दी प्रतिक्रिया

भारतीय रक्षा उद्योग के लिए सुनहरा अवसर: नौसेना प्रमुख का आह्वान

Leave Comments