मीका सिंह का फूटा गुस्सा: 'इन गधों को भी समझाना चाहिए', रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद पर दी प्रतिक्रिया
मशहूर सिंगर मीका सिंह ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से जुड़े 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
- Published On :
13-Feb-2025
(Updated On : 13-Feb-2025 09:29 am )
मीका सिंह का फूटा गुस्सा: 'इन गधों को भी समझाना चाहिए', रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद पर दी प्रतिक्रिया
मशहूर सिंगर मीका सिंह ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से जुड़े 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि "हमें तो नोटिस भेज दिया जाता है, इन गधों को भी समझाना चाहिए!"
'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर उठाए सवाल
मीका सिंह ने कहा कि उन्होंने यह शो देखा है और इसमें बहुत गालियां और वाहियात बातें की जा रही हैं। उनका मानना है कि अगर इस शो के इतने फैंस हैं, तो यह सिर्फ उन्हीं के लिए होना चाहिए, न कि इसे सभी के लिए बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा,मेरा गुस्सा इन बच्चों के लिए नहीं है, लेकिन कुछ बड़े नाम वाले लोग भी इन पॉडकास्ट शो में जाकर बैठते हैं। क्या इन्हें इतना पैसा दिया जाता है कि ये बिना सोचे-समझे वहां चले जाते हैं? इन पर कोई रोक लगानी चाहिए। कोई तो हो जो इन लोगों को उनकी गलती बताए।
'हमें नोटिस, इन्हें छूट?'
मीका सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब दिलजीत दोसांझ या उनके खुद के शो होते हैं, तो उन पर तुरंत नोटिस और केस कर दिया जाता है। लेकिन ऐसे विवादास्पद कंटेंट बनाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
उन्होंने कहा,अगर दिलजीत दोसांझ का बड़ा लाइव कॉन्सर्ट हो, तो उसे नोटिस भेज दिया जाता है, केस कर दिया जाता है। लेकिन ये लोग आपको नजर नहीं आते? आजकल के बच्चों को लगता है कि कुछ भी बोलो, गालियां दो, किसी को कुछ नहीं कहना। इन पर सवाल उठाओ, इन्हें कंट्रोल में रखो।
'सक्सेस को बचाना आसान नहीं'
मीका ने यह भी कहा कि सफलता को बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है, और पब्लिक फिगर्स को हर कदम पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने अपील की कि ऐसे शोज़ और कंटेंट पर भी सख्ती से नजर रखी जानी चाहिए ताकि यह गलत दिशा में न जाए।
अब देखना होगा कि मीका सिंह की इस बयानबाजी पर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या इस विवाद में कोई नया मोड़ आता है
Previous article
AI एक्शन समिट: पेरिस में पीएम मोदी और गूगल CEO सुंदर पिचाई की मुलाकात, भारत के डिजिटल भविष्य पर चर्चा
Next article
तेजस की डिलीवरी पर बड़ी अपडेट: HAL ने दिया भरोसा, जल्द मिलेगी भारतीय वायुसेना को आपूर्ति
Leave Comments