अदानी मामले में अमेरिका का टिप्पणी से इंकार
अमेरिकी विदेश मंत्रालय से जब अदानी को लेकर सवाल किया गया तो प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह कानून प्रवर्तन का मामला है.
- Published On :
27-Nov-2024
(Updated On : 27-Nov-2024 10:36 am )
अदानी मामले में अमेरिका का टिप्पणी से इंकार
गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत अमेरिका में आठ लोगों के ख़िलाफ धोखाधड़ी के आरोप तय होने के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने ना सिर्फ संसद में हंगामा किया बल्कि संसद चलने भी नहीं दी हंगामे के चलते दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करना पड़ी.
चूँकि मामला अमेरिका से जुड़ा है लिहाजा अमेरिकी विदेश मंत्रालय से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इसको लेकर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह कानून प्रवर्तन का मामला है.
मिलर ने कहा, ‘मैं इस विषय पर जस्टिस डिपार्टमेंट के अपने सहकर्मियों से टिप्पणी करने का अनुरोध करूंगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेता गौतम अदानी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Previous article
यूक्रेन, ब्रिटेन और फ्रांस के विदेश मंत्रियों से एस जयशंकर ने की चर्चा
Next article
कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी-भरकम टैरिफ का भार;ट्रंप का एलान
Leave Comments