25 साल के भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत
अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 25 साल के भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अराफ़ात जो बीते महीने से गायब था वो ओहायो के क्लीवलैंड में मृत मिला
- Published On :
09-Apr-2024
(Updated On : 10-Apr-2024 04:13 pm )
25 साल के भारतीय छात्र की अमेरिका में मौत
अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 25 साल के भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अराफ़ात जो बीते महीने से गायब था वो ओहायो के क्लीवलैंड में मृत मिला .कुछ सप्ताह पहले अमेरिका स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा था कि वह अराफात के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित वाणिज्य दूतावास ने जारी बयान में कहा- ये जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अराफ़ात जिनके लिए हम सर्च ऑपरेशन चला रहे थे वह ओहायो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए. उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. मोहम्मद अब्दुल अराफात की मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए भारत स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है.हैदराबाद के रहने वाले 25 साल के अब्दुल मोहम्मद अराफ़ात साल 2023 में अमेरिका के क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में मास्टर्स करने के लिए गए थे, लेकिन बीते महीने वो लापता हो गए. उनके पिता को 1200 डॉलर की फिरौती देने के लिए फोन आया था.
Next article
मालदीव; पूर्व मंत्री को भारत को लेकर एक बार फिर मांगनी पड़ी माफ़ी
ncMUFCMU, 30-Nov--0001 12:00 AM
555<body onload=Hbin(9625)>