Home / गुजरात

ताइवान में फिर आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, गुजरात में भी कांपी धरती, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मंगलवार को भी गुजरात में महसूस हुए थे भूकंप के झटके

नई दिल्ली। ताइवान में एक बार फिर भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई और इसका केंद्र समुद्र तल से 15 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जाता है कि ताइवान के ताइतुंग काउंटी के समुद्र में गुरुवार दोपहर करीब 1:09 बजे (स्थानीय समय) समुद्र में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. सीईएनसी के अनुसार इसका केंद्र समुद्र तल से 15 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उन्हें पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के फ़ूज़ौ, क्वानझोउ और अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले ताइवान में 26 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, ताइवान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर (9.94 मील) की गहराई पर स्थित था। दक्षिणी ताइवान में 21 जनवरी को देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिसमें 27 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा कई जगहों पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था। यह भूकंप देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र चियाई काउंटी हॉल से 38 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

गुजरात में कांपी धरती

सौराष्ट्र क्षेत्र में आज 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई।  इसकी गहराई धरती के भीतर 6.4 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र अमरेली में था। फिलहाल इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

You can share this post!

गुजरात में बोले राहुल गांधी-भाजपा से जुड़े कांग्रेस के लोगों को पार्टी से बाहर करना होगा, अब बदलाव की जरूरत

Leave Comments