Home / गुजरात

गुजरात में बोले राहुल गांधी-भाजपा से जुड़े कांग्रेस के लोगों को पार्टी से बाहर करना होगा, अब बदलाव की जरूरत

राहुल ने कहा- जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तब तक जनता समर्थन नहीं देगी

अहमदाबाद। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से कांग्रेस गुजरात में सत्ता से बाहर है, लेकिन अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होने का संदेश दिया और कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक वे जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं। दूसरे वे हैं जो भाजपा से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अलग करना जरूरी है जो कांग्रेस के नाम पर काम तो कर रहे हैं, लेकिन जनता का सम्मान और काम नहीं कर रहे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है, लेकिन संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तब तक गुजरात की जनता चुनाव में समर्थन नहीं देगी। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात इस समय फंसा हुआ है और उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है। उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूत नींव इन्हीं महान नेताओं ने रखी थी।

You can share this post!

गुजरात के अस्पताल में महिलाओं के वीडियो लीक का खुलासा: यूट्यूबर समेत तीन गिरफ्तार, बड़ा रैकेट बेनकाब

ताइवान में फिर आया 5.0 तीव्रता का भूकंप, गुजरात में भी कांपी धरती, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Leave Comments