मुंबई। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज है। इसके बाद पुलिस ने रणवीर की तलाश शुरू कर दी। वह न तो घर पर मिला और न ही उससे फोन पर पुलिस संपर्क कर पा रही थी। अब उसने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है। उसने बताया कि वो भाग नहीं रहा है और उन्हें को-ऑपरेट कर रहे हैं। उसने बताया कि उन्हें पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन उन्हें जान से मारने और उनकी फैमिली को चोट पहुंचाने की धमकियां मिल रही हैं।
रणवीर ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा है कि मैं और मेरी टीम पुलिस और दूसरी सभी अथॉरिटीज के साथ को-ऑपरेट कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसीज की चांज में मदद करूंगा। उन्होंने पैरेंट्स कहा है कि पैरेंट्स को लेकर की गई मेरी टिप्पणी बहुत ही असंवेदनशील और अपमानजनक थी। ये मेरी मोरल रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है कि मैं सही करूं और मैं सच में इसके लिए माफी मांगता हूं। रणवीर ने लिखा है कि मुझे लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वो मुझे जाने से मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। कुछ लोग मेरी मां के क्लीनिक में पेशेंट बनकर घुसे थे। मैं बहुत डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता है कि मैं क्या करूं।
इंडियाज गॉट लेटेंट में की थी टिप्पणी
समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कई लोगों के साथ रणवीर इलाहाबादिया भी जज पैनल में थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर अपमानजनक सवाल पूछा था। इसके बाद ये मामला विवादों में आ गया और रणवीर, समय, और अपूर्वा मखीजा समते कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Leave Comments