Home / मनोरंजन

लखनऊ;इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द

इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर चल रहे विवाद की आंच अब स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी तक भी पहुंच गई है।

लखनऊ;इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का शो रद्द

लखनऊ: इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर चल रहे विवाद की आंच अब स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी तक भी पहुंच गई है। लखनऊ में होने वाला उनका शो प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया। बस्सी, जो अपनी स्टैंड-अप परफॉर्मेंस और फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से भी मशहूर हैं, को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले शो से वापस भेज दिया गया।

क्यों हुआ बस्सी का शो कैंसल?

अनुभव बस्सी का शो 15 फरवरी को लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:00 बजे आयोजित होना था। लेकिन शो से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (LDA) ने इसे रद्द कर दिया।

इस विवाद की जड़ स्टैंड-अप कॉमेडी शो में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा और कंटेंट को लेकर विरोध बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने जताई आपत्ति

इस शो को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी।

उनके पत्र में कहा गया था कि अनुभव बस्सी के पिछले स्टैंड-अप शो में अभद्र भाषा और महिलाओं के प्रति अनुचित टिप्पणी देखने को मिली है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में ऐसा कोई कंटेंट न हो, जिससे महिलाओं की छवि खराब हो। यदि संभव हो, तो इस शो को रद्द किया जाए और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति न दी जाए।"

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से कनेक्शन?

हाल ही में विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट में की गई टिप्पणी के कारण रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अब इस विवाद के चलते अनुभव बस्सी के शो पर भी असर पड़ता दिख रहा है।

आगे क्या?

इस फैसले से स्टैंड-अप कॉमेडी जगत में हलचल मच गई है। क्या ये विवाद सिर्फ लखनऊ तक सीमित रहेगा या अन्य राज्यों में भी ऐसे शो प्रभावित होंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

You can share this post!

पुलिस से भाग रहे रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट-जान से मारने की मिल रही धमकी

शादी में बहे प्रतीक बब्बर के आंसू 

Leave Comments