महाकुंभ हादसे पर संसद में बवाल: विपक्ष का वॉकआउट, षड्यंत्र की आशंका और सनातन पर सियासत
महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को संसद में भारी हंगामा हुआ।
- Published On :
04-Feb-2025
(Updated On : 04-Feb-2025 11:37 am )
महाकुंभ हादसे पर संसद में बवाल: विपक्ष का वॉकआउट, षड्यंत्र की आशंका और सनातन पर सियासत
महाकुंभ हादसे को लेकर सोमवार को संसद में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष ने मांग की कि इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की जाए और मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की जाए। इस मुद्दे पर राज्यसभा में वॉकआउट भी किया गया।
षड्यंत्र की आशंका, जांच के बाद होगा खुलासा
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने महाकुंभ हादसे को लेकर आशंका जताई कि इसमें कोई गहरी साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ का जिक्र किया और इस हादसे पर दुख भी जताया। अब जांच जारी है, और जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा कि इस हादसे के पीछे कौन था। जब पूरी सच्चाई सामने आएगी, तो दोषियों को शर्मिंदा होना पड़ेगा।"
सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान
इस दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि "इस वक्त सबसे दूषित पानी कुंभ का है क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहा दिए गए।" उनके इस बयान पर भाजपा सांसदों ने कड़ा ऐतराज जताया।
सनातन पर सियासत गरमाई
रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "कुछ लोगों को कुंभ और सनातन का नाम सुनते ही परेशानी होने लगती है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सनातन का अपमान हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा। हजारों सालों में लोग सनातन को कमजोर नहीं कर पाए, तो ये लोग क्या कर लेंगे?"
महाकुंभ हादसे को लेकर संसद में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। अब सभी की नजरें जांच के नतीजों पर टिकी हैं, जो इस हादसे के पीछे की असली वजह को उजागर करेंगे।
Previous article
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल का आरोप-ईवीएम के जरिए 10 फीसदी वोटों में हो सकती है गड़बड़ी
Leave Comments