कुंभ हादसे पर हेमा मालिनी बोलीं – इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ था
कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बयान देते हुए कहा कि कुंभ में इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ था
- Published On :
05-Feb-2025
(Updated On : 05-Feb-2025 10:53 am )
कुंभ हादसे पर हेमा मालिनी बोलीं – इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ था
संसद के बजट सत्र में प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष लगातार यूपी सरकार पर निशाना साध रहा है। वहीं, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि कुंभ में इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ था।हेमा मालिनी ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा,वो (विपक्ष) तो बोलेंगे, उनका काम है कहना। उलटा, ग़लत बोलना। मैं कुंभ में गई थी, वहाँ बहुत अच्छा स्नान किया, सबकुछ बहुत अच्छा रहा।
कुंभ में भगदड़ पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि हादसा हुआ था, लेकिन उसे "बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।उन्होंने कहा,यह बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया गया था। जो कुछ हुआ, उसे बहुत ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
सेना की तैनाती की मांग पर प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंभ में सेना की तैनाती की मांग की थी, जिस पर हेमा मालिनी ने कहा कि "यूपी सरकार मेले को बहुत अच्छे से संभाल रही है।
उन्होंने कहा,पहले भी इंतज़ाम बहुत अच्छे थे और हादसे के बाद व्यवस्थाएं और बेहतर हो गई हैं। इतने लोग आ रहे हैं, फिर भी हम सबसे अच्छा प्रयास कर रहे हैं।
क्या हुआ था कुंभ में?
मौनी अमावस्या के दिन, 28-29 जनवरी की रात प्रयागराज कुंभ मेले में भगदड़ मच गई थी। यूपी सरकार के अनुसार, इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।हालांकि, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक है और सरकार सही आंकड़े छुपा रही है।कुंभ हादसे को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच सरकार का पक्ष रखने की कोशिश में हेमा मालिनी का बयान अब नया विवाद खड़ा कर सकता है।
Previous article
महाकुंभ हादसे पर संसद में बवाल: विपक्ष का वॉकआउट, षड्यंत्र की आशंका और सनातन पर सियासत
Next article
दिल्ली चुनाव के बीच चुनाव आयोग का कड़ा बयान – "दबाव की रणनीति काम नहीं आएगी"
Leave Comments