Home / दिल्ली

नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.


 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अब नीट पीजी भी स्थगित. यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है.

भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को मज़बूर हैं.

केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने जमकर बोला हमला, कहा- नीट-पीजी परीक्षा के  स्थगन का मतलब है शिक्षा प्रणाली बर्बाद हो गई है - Rahul Gandhi targeted the  central ...

उन्होंने कहा, "अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी, पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं. नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा.शनिवार को केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार की रात को नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंपी है.

 

You can share this post!

एनटीए के महानिदेशक को पद से हटाने पर खड़गे का तंज 

जलसंकट पर दिल्ली में सियासत, भाजपा ने आप को घेरा

Leave Comments