Home / दिल्ली

जलसंकट पर दिल्ली में सियासत, भाजपा ने आप को घेरा

तीन दिन से धरने पर बैठी हैं आतिशी

जलसंकट के खिलाफ तीन दिन से धरने पर हैं आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली में पानी के संकट को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अनशन पर बैठी हैं, वह 'पानी सत्याग्रह' कर रही है> आतिशी के अनशन का रविवार को तीसरा दिन था। आप ने जल संकट का पूरा ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की जा रही है।

आतिशी ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के भोगल में 'पानी सत्याग्रह' शुरू किया था। उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा ने भीषण गर्मी के बीच यमुना के पानी में दिल्ली का हिस्सा घटाकर 513 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कर दिया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। आतिशी ने दावा किया कि हरियाणा पिछले दो सप्ताह से दिल्ली के लिए यमुना में 100 मिलियन गैलन कम पानी छोड़ रहा है, जिससे शहर के 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को राजधानी के जल संकट के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। वीके सक्सेना ने जल संकट पर जारी एक बयान में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली के मंत्रियों कीतीखी बयानबाजी' विभिन्न स्तरों पर परेशान करने वाली और संदिग्ध रही है।

मनोज तिवारी ने पूछा- अनशन किसके खिलाफ?

दिल्ली में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासत जारी है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आप नेत्री और जल मंत्री आतिशी के अनशन पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आतिशी का अनशन उनकी ही सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है, क्योंकि राजधानी में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है और उसकी ही जल मंत्री आतिशी अनशन पर बैठ गईं हैं। उन्होंने आतिशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, जब वो अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने की सुगबुआहट सुनती हैं, तो अनशन पर बैठ जाती हैं। इन सबके पीछे बहुत कुछ चल रहा है।  

भारद्वाज ने कहा-हरियाणा सरकार रोक रही पानी

सौरभ भारद्वाज ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार झूठ बोल रही है और हरियाणा लगातार पानी कम कर रहा है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये है

You can share this post!

नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

कौन हैं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब, जिन्हें राष्ट्रपति ने आज दिलाई शपथ

Leave Comments