Home / दिल्ली

पीएम मोदी संविधान पर हमला करना चाहते हैं, हम ऐसा होने नहीं देंगे;राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार संविधान पर हमला करना चाहती है और ऐसा नहीं होने देंगे

पीएम मोदी संविधान पर हमला करना चाहते हैं, हम ऐसा होने नहीं देंगे;राहुल गांधी 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार संविधान पर हमला करना चाहती है और ऐसा नहीं होने देंगे.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एनडीए के पहले 15 दिन में भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी का पेपर रद्द, यूजीसी नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट और हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें हुई हैं.

बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. इंडिया का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को जवाबदेही से बच कर निकलने नहीं देगा.

 

You can share this post!

तीस्ता समझौते को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम पहले हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

Leave Comments