Home / दिल्ली

तीस्ता समझौते को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

समझौते के लिए पश्चिम बंगाल को नहीं बुलाने पर भी जताई नाराजगी

तीस्ता समझौते पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी है चिट्‌ठी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र और बांग्लादेश के बीच जल बंटवारे पर बातचीत पर आपत्ति जताई है। इस समझौते के समय बंगाल को भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कोलकाता और ढाका के बीच घनिष्ठ संबंधों को रेखांकित करते हुए लिखा, "राज्य सरकार की राय के बिना इस तरह का एकतरफा विचार-विमर्श और चर्चा तो स्वीकार्य है और ही वांछनीय है।"

ममता ने लिखा "मुझे पता चला कि भारत सरकार भारत-बांग्लादेश फरक्का संधि (1996) को नवीनीकृत करने की प्रक्रिया में है, जो 2026 में समाप्त होनी है। यह एक संधि है, जो बीच में पानी के बंटवारे को रेखांकित करती हैष बांग्लादेश और भारत और जैसा कि आप जानते हैं, इसका पश्चिम बंगाल के लोगों पर बहुत बड़ा प्रभाव है। बंगाल के लोग ऐसी संधियों से "सबसे अधिक पीड़ित" होंगे।"

मुख्यमंत्री ने भारत-बांग्लादेश परिक्षेत्रों, भारत-बांग्लादेश रेलवे लाइन और बस सेवाओं के आदान-प्रदान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य ने अतीत में कई मुद्दों पर बांग्लादेश के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, पानी बहुत कीमती है और लोगों की जीवन रेखा है. हम ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकते, जिसका लोगों पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

You can share this post!

संसद सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन,

पीएम मोदी संविधान पर हमला करना चाहते हैं, हम ऐसा होने नहीं देंगे;राहुल गांधी 

Leave Comments