Home / दिल्ली

मनीष सिसोदिया ने एमएलए दफ्तर से एसी-टीवी तक चुरा लिया;बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी का आरोप

पटपड़गंज विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी  ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मनीष सिसोदिया ने एमएलए दफ्तर से एसी-टीवी तक चुरा लिया;बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी का आरोप

पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी  ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेगी ने एक वीडियो साझा कर दावा किया कि सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे तक हटा लिए।

रविंद्र  नेगी का आरोप

रविंद्र  नेगी ने अपने आधिकारिक एक्स  पर वीडियो पोस्ट कर लिखा—
"आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे गायब कर दिए गए। इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं।"

उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया को इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा जाएगा और जनता के हक की रक्षा की जाएगी।

पटपड़गंज में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

दिल्ली में 26 साल बाद पहली बार पटपड़गंज सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की। रविंद्र नेगी ने AAP के उम्मीदवार अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया। यह सीट पहले मनीष सिसोदिया के पास थी, लेकिन AAP के कमजोर प्रदर्शन और सिसोदिया के जेल में होने के कारण पार्टी को बड़ा झटका लगा।

AAP vs BJP का आरोप-प्रत्यारोप जारी

दिल्ली में चुनाव के बाद भी AAP और BJP के बीच घमासान जारी है। भाजपा इसे AAP की भ्रष्ट राजनीति का उदाहरण बता रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को राजनीतिक स्टंट करार दिया है।

अब देखना होगा कि भाजपा विधायक का कानूनी नोटिस मनीष सिसोदिया के लिए क्या नई मुश्किलें खड़ी करता है या यह मामला केवल राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित रहेगा।

You can share this post!

भारत-कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत: दोहरे कराधान से बचाव और राजकोषीय चोरी रोकने पर समझौता

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

Leave Comments