संसद सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन,
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है.
- Published On :
24-Jun-2024
(Updated On : 24-Jun-2024 02:06 pm )
संसद सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन,
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है.इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे हैं.
टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हम बीजेपी के संविधान को खत्म करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन में सदन में कांग्रेस दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया.आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी नवनिवार्चित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है.सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं.
Previous article
पीएम मोदी बोले- सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी
Next article
तीस्ता समझौते को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
Leave Comments