Home / क्रिकेट

दुबई में मैच के दौरान मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने से बवाल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रोजे को लेकर उठाया सवाल

मौलान रजवी ने कहा-शमी ने रोजा नहीं रखा, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं

नई दिल्ली। दुबई में भारत-आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोहम्मद शमी मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। रमजान महीने में इस तस्वीर को देखते ही बवाल मच गया। शमी के जूस पीने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम ने रोजे को एक फर्ज करार दिया है। अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो वह गुनेहगार है।  शमी ने रोजा नहीं रखा, जबकि रोजा रखना उनका वाजिब फर्ज है। ऐसा ना करके उन्होंने बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं।

मोहम्मद शमी के रोजे ना रखने पर भाजपा  प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आस्था किसी भी व्यक्ति का निजी मसला होता है। वो कौन सा व्रत रखेगा, वह कैसे पूजा करेगा वो कैसे इबादत करेगा, ये वो खुद तय करेगा। कोई भी व्यक्ति मजहब का ठेकेदार होकर ये तय नहीं कर सकता है कि किसी को समाज से बेदखल कर दिया है। ये दादागिरी अब नहीं चलेगी, ये सब अब बंद होगा। क्रिकेटर देश के लिए खेल रहा है ये बात मौलाना से बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

 

You can share this post!

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार के बाद फैसला

Leave Comments