शमी की गुहार: लार पर प्रतिबंध हटे, रिवर्स स्विंग से लौटे रोमांच!
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से गेंद पर लार के इस्तेमाल की मंजूरी देने की अपील की है।
- Published On :
07-Mar-2025
(Updated On : 07-Mar-2025 11:27 am )
शमी की गुहार: लार पर प्रतिबंध हटे, रिवर्स स्विंग से लौटे रोमांच!
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से गेंद पर लार के इस्तेमाल की मंजूरी देने की अपील की है। कोविड-19 के दौरान आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी, जिससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मुश्किलें आ रही हैं। शमी का मानना है कि वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के नियम ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है।

लार पर रोक से गेंदबाजों को नुकसान
शमी ने बताया कि कई गेंदबाजों ने आईसीसी से इस प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उनका तर्क है कि गेंद पर लार के इस्तेमाल से मुकाबले के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच सही संतुलन बना रहेगा। उन्होंने कहा, "हम रिवर्स स्विंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन जब गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो यह मुश्किल हो जाता है। खेल को और रोमांचक बनाने के लिए हमें इसकी मंजूरी मिलनी चाहिए।"
चैंपियंस ट्रॉफी में शमी का दमदार प्रदर्शन
चोट के बाद वापसी करने वाले शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने हर्षित राणा या हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद संभाली। राणा अभी नए हैं, जबकि पांड्या एक ऑलराउंडर हैं, जो आमतौर पर पूरे 10 ओवर नहीं डालते। इसके बावजूद शमी अब तक टूर्नामेंट में 8 विकेट ले चुके हैं।
टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देने की कोशिश
शमी ने कहा कि वह अपनी लय वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान देना चाहते हैं। "जब आप मुख्य तेज गेंदबाज होते हैं और दूसरा गेंदबाज ऑलराउंडर होता है, तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं अपना 100% देने की कोशिश कर रहा हूं," उन्होंने कहा।
विश्व कप 2023 के दौरान टखने की चोट के चलते लंबे ब्रेक पर रहे शमी अब पूरे फॉर्म में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी और अनुभव भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में निर्णायक साबित हो सकता है।
Previous article
दुबई में मैच के दौरान मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने से बवाल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रोजे को लेकर उठाया सवाल
Next article
चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के बाहर होने पर बवाल, पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 90 के दशक के दिग्गजों पर साधा निशाना
Leave Comments