Home / क्रिकेट

भारत ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, शुमन गिल के 87 रन और अय्यर-पटेल के अर्धशतक ने दिलाई जीत

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल 19 रन के स्कोर पर ही हो गए थे आउट

नागपुर। भारत ने नागपुर में गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में शुभमन गिल ने 87 रन की पारी खेलकर सबसे बड़ा रोल निभाया। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्द्धशतक लगाते हुए इस जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच में हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। इंग्लैंड की शुरुआत बहुत शानदार हुई। पहले 8 ओवर में ही फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन बना डाले थे। उसके बाद कोई जोड़ी टीक नहीं पाई। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में फेल रहे। पूरी टीम ही 248 रनों पर सिमट गई।

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे और 19 रन के स्कोर तक टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। इस बीच श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने कमाल की पार्टनरशिप करके एकसाथ 94 रन जोड़े। अय्यर ने मैच में 30 गेंद में फिफ्टी लगाई और मैच में उन्होंने 36 गेंद खेलकर 59 रन बनाए। अय्यर तो आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल डटे रहे। गिल और अक्षर पटेल के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। पटेल ने 52 रन बनाए।

 

You can share this post!

ICC T20 रैंकिंग में भारत का दबदबा, अभिषेक शर्मा ने मारी बड़ी छलांग

फॉर्म में लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 76 गेंद में लगाया शतक

Leave Comments