मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 12 मार्च को शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। सेंसेक्स करीब 250 अंक की तेजी के साथ 74,350 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 22,550 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। एयरटेल के शेयर में 2.16%, जोमैटो में 1.85% और टाटा मोटर्स में 1.64% की तेजी दिख रही है। इधर, इंडसइंड बैंक का शेयर 4.12%, इंफोसिस में 3% और टीसीएस में 1.20% की गिरावट है। ओपनिंग बेल पर सेंसेक्स 259.51 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 74,361.83 पर और निफ्टी 63.30 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 22,561.20 पर रहा। शुरुआती कारोबार में ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल में तेजी दिखी, जबकि आईटी सेक्टर में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और ट्रेंट में गिरावट दर्ज की गई।
इससे पहले मंगलवार, (11 मार्च) को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक 13 अंकों की गिरावट के साथ 74,102 पर जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंकों की बढ़त के साथ 22,498 पर बंद हुआ था। इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एक्सिस बैंक में 1-2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। दूसरी ओर, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
Leave Comments