मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से गिर गया। सुबह 9:47 बजे, सेंसेक्स 704.70 अंक (0.94%) गिरकर 74,606.36 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 215.85 अंक (0.95%) टूटकर 22,580.05 पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 546.91 अंक (0.73%) की गिरावट के साथ 74,764.15 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50, 171.90 अंक (0.75%) गिरकर 22,624.00 पर आ गया.
आज रियल एस्टेट, मिडस्मॉल आईटी और टेलीकॉम, तथा मीडिया सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली रही है। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रियलटी इंडेक्स में दर्ज की गई, जो 2.21% गिरकर 825.80 पर पहुंच गया। इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी और टेलकम इंडेक्स 2.04% गिरकर 9,280.55 पर और निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.73% गिरकर 1,466.55 पर आ गया.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से जोमैटे सबसे ज्यादा टूटा, जो 2.04% गिरकर ₹225.55 पर ट्रेड कर रहा था। इसके बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ में 1.52% की गिरावट दर्ज की गई। यह ₹1,674.95 पर कारोबार कर रहा था। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 1.38% टूटकर ₹258.15 पर आ गए थे। सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयर ही बढ़त में रहे, जबकि बाकी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स भी 1% से अधिक की गिरावट के साथ खुले
Leave Comments