Home / बॉलीवुड

राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक 20 जून को होगी रिलीज, गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे एक्टर

मेकर्स ने जारी किया पोस्टर, हाथ में गन थामे दिख रहे हैं राव

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। शनिवार को मेकर्स ने इसके रिलीज डेट का एलान किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि जब से इस फिल्म का जबसे एलान हुआ है, दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट से परदा उठाया है। आज टिप्स फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें फिल्म में राजकुमार राव का लुक दिखाया गया है। हाथों में गन थामे एक्टर इंटेस लुक में दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है-पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं 'मालिक'। इसके साथ बताया गया है कि फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पहली बार अभिनेता किसी गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मेधा शंकर, अनिल झमाझम और ऋषि राज भसीन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी मालिक का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं। वहीं मानुषी छिल्लर अहम किरदार में नजर आ सकती हैं। फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। अभिनेता राजकुमार राव के पास फिल्म 'भूल चूक माफ' भी झोली में है, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं।

 

You can share this post!

ऐतिहासिक प्रसंग की फिल्में देखने का शौक है तो जरूर देखिए 'छावा'

Leave Comments