अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को संबोधित करते हुए भारत, चीन, ब्राज़ील, मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर अमेरिकी व्यापार के साथ असमान शुल्क नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने घोषणा की कि 2 अप्रैल से "रेसिप्रोकल टैरिफ" (प्रतिशोधात्मक शुल्क) लागू किया जाएगा।
ट्रंप ने भारत पर खास तौर से निशाना साधते हुए कहा कि “भारत ऑटोमोबाइल उत्पादों पर 100% से भी अधिक टैरिफ लगाता है।” इसी तरह उन्होंने चीन और दक्षिण कोरिया पर भी अमेरिका के मुकाबले कई गुना अधिक टैरिफ़ लगाने का आरोप लगाया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अब हम भी उन्हीं देशों पर उतना ही टैरिफ़ लगाएंगे, जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं। यह दोस्तों और विरोधियों दोनों की ओर से हो रहा है, और यह अमेरिका के लिए न्यायसंगत नहीं है।"
उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी जोड़ा कि “हम इसे 1 अप्रैल से लागू करना चाहते थे, लेकिन कोई हमें अप्रैल फ़ूल बनाने का आरोप न लगाए, इसलिए 2 अप्रैल को चुना।
अब देखना होगा कि भारत और अन्य देश इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं
Leave Comments