Home / विदेश

राम लला प्राण प्रतिष्ठा की ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने की निंदा

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राम मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा पर कड़वी प्रतिक्रिया दी है.

राम लला  प्राण प्रतिष्ठा की  ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन  ने की निंदा 

Pakistan condemns consecration of 'Ram Temple' on Babri Mosque's site in  Ayodhya

राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की  देश विदेश में  चर्चा रही |  राम मंदिर का  उद्घाटन कई लोगों और पडोसी देश को हजम भी नहीं हुआ है . पाकिस्तान तो  पहले ही जहर उगल चुका है .पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर, जिस जगह पर मंदिर पर मंदिर बनाया गया  है वो गलत है.पाकिस्तान के बाद  अब  मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन  ने भी जहर उगला है.

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राम मंदिर व  प्राण प्रतिष्ठा पर कड़वी  प्रतिक्रिया दी है.

Organization of Islamic Cooperation, Members and Function

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि हम इस्लामिक धर्म से ताल्लुक रखने वाले बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाए गए  राम मंदिर की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर राम मंदिर का निर्माण किया गया है, उस जगह पर पिछले 500 सालों से बाबरी मस्जिद थी. 

You can share this post!

इजरायल की  संसद में घुसे गाजा  में बंधक लोगों के परिजन 

ऑस्ट्रेलिया में हादसा चार भारतीयों की मौत, उच्चायोग ने दी जानकारी

Leave Comments