जीते हुए उम्मीदवारों को हराया गया,रावलपिंडी कमिश्नर का आरोप,छोड़ा पद
पाकिस्तान में सेना और उसके जुगलबन्द सियासी दलों की मुश्किल काम होती नहीं दिख रही हैं | आम चुनाव में धांधली के नित नए आरोप सामने आ रहे हैं
- Published On :
18-Feb-2024
(Updated On : 18-Feb-2024 01:27 pm )
जीते हुए उम्मीदवारों को हराया गया,रावलपिंडी कमिश्नर का आरोप,छोड़ा पद
पाकिस्तान में सेना और उसके जुगलबन्द सियासी दलों की मुश्किल काम होती नहीं दिख रही हैं | आम चुनाव में धांधली के नित नए आरोप सामने आ रहे हैं | पाकिस्तान के विवादास्पद चुनावों में जीतने वाले जमीयत-ए-इस्लामी के हाफ़िज़ नईम उर रहमान के धांधली के आरोप और अपनी सीट छोड़ने के ऐलान के बाद अब रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं | उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश को घेरा है | उन्होंने कहा कि इस धांधली में मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं. उनके आरोपों पर आयोग ने कहा है कि वह इनकी जल्द जांच कराएगा. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा, मैं शांति से मरना चाहता हूं, मैं उस तरह की जिंदगी नहीं जीना चाहता जो मेरे साथ हो रहा है. इस डिवीजन के 13 एमएलए जिन्हें 70-70 हजार वोट मिले थे, वे हार गए थे, उन्हें नकली मुहर लगाकर हराया गया

उन्होंने कहा, यह मुझे पसंद नहीं आया, इसलिए मैंने अपने पद से, अपनी नौकरी से, हर चीज़ से इस्तीफा दे दिया है. कमिश्नर ने कहा, मैंने जो किया है वह इतना बड़ा अपराध है. मैं खुद को पुलिस के हवाले कर दूंगा. मुझे उसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

इस पर पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि वह इन आरोपों की जल्द जांच कराएगा. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश काज़ी फैज़ ईसा ने रावलपिंडी डिविजन के उपायुक्त लियाकत अली चट्टा द्वारा आम चुनावों में कथित धांधली से संबंधित आरोपों से इनकार किया है.वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा के चुनाव में धांधली के आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के इस्तीफे की मांग की है.

इन सब घटनाओं से पाकिस्तान के चुनावों की निष्पक्षता को लेकर उठी शंका को एक बार फिर बल मिला है.
Previous article
पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी की मौत, बाइडेन का पुतिन पर निशाना
Next article
ब्रिटेन और अमेरिका के राजदूतों ने नवेलनी को मास्को में दी श्रद्धांजलि
Leave Comments