Home / भारत

तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख  गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी की टीम पर हमले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ को को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है

तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख  गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी की टीम पर हमले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ को को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है | पश्चिम बंगाल की बशीरहाट कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा है कि ये गिरफ्तारी ईडी की टीम पर हमले के मामले में की गई है. संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस में ये गिरफ्तारी नहीं की गई है. 

49 FIR 55 दिन फरारी के बाद गिरफ्तार, संदेशखाली के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां  की क्राइम कुंडली | Sheikh Shahjahan arrested Know tmc leader Sandeshkhali  mastermind accused of sexual assault ...

दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने बताया - इस केस में यौन उत्पीड़न की धारा नहीं है, इसमें सीआरपीसी 354 नहीं लगाया गया है. शेख़ पर यौन शोषण के केस हैं लेकिन वो मामले 7-8 फरवरी के बाद सामने आए हैं. ये आरोप दो -तीन साल पुराने हैं और उनकी जांच में समय लगेगा. जिसमें गिरफ्तारी हुई है वो केस 5 जनवरी की घटना का है जिसमें ईडी जब उनके यहां छापे मारने पहुंची तो ईडी के अधिकारियों पर हमला करने का आरोप है. गौरतलब है कि इसी हफ़्ते कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा था कि पश्चिम बंगाल पुलिस शाहजहां शेख को गिरफ्तार करे. इससे पहले तक टीएमसी की दलील थी कि कोर्ट के पुराने आदेशों के कारण उसके हाथ बंधे हुए हैं और वो शेख़ की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है.

You can share this post!

इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ़ नहीं करेगा;राहुल गांधी

तुर्की और पाकिस्तान ना करें आंतरिक मामलों पर टिप्पणी ;भारत 

Leave Comments