इंदौर। यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से पीथमपुर पहुंच गया है। इसके विरोध में आज पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया था। यहां लोग सड़कों पर उतर आए और जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
भोपाल से पीथमपुर में कचरा आने के बाद से प्रशासन और जनप्रतिनिधि विरोध से निपटने की कोशिश में लगे हैं लेकिन लोगों का विरोध लगातार जारी है। गुरुवार को ही लोगों ने पीथमपुर बंद का फैसला ले लिया था। बंद को रहवासियों का पूरा साथ मिला है। हर जगह बंद का असर नजर आ रहा है। कोई भी सड़कों पर कारोबार करता नजर नहीं आ रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कचरा जलाना शुरू किया तो आंदोलन और भी भड़क जाएगा। इंदौर से कई संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के लोग पीथमपुर गए हैं। बड़ी संख्या में इंदौर में भी लोग इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्लांट तक जाने की कोशिश कर रहे थे लोग
प्रदर्शनकारियों की भीड़ रामकी कंपनी प्लांट तक पहुंचने की कोशिश करती रही है, जहां कचरा जलाया जाना है। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच में रोका तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस पीछे खदेड़ दिया। पीथमपुर के छत्र छाया गेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया। इसके बाद इन्होंने महू-नीमच रोड पर चक्काजाम कर दिया। सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें व होटलें भी पीथमपुर में बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार व दुकानें बंद रहीं। विरोध शांतिपूर्ण रूप से हो इसके लिए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है।
Leave Comments