इंदौर। बायपास स्थित पार्क होटल के ग्राउंड में 8 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का सो दिल लुमिनाती होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। शहर के लोगों को टिकट नहीं मिल रहे, लेकिन ब्लैक में खूब बिक रहे। चूंकि इस आयोजन में दारू भी पिलाई जानी है, इसलिए मनमाने दाम पर टिकट बेचे जा रहे हैं। इसे कौन करा रहा है, यह सवाल विधायक, पुलिस-प्रशासन से लेकर इंदौर की जनता तक उठा रही है। हम आपके लिए इसके कर्ताधर्ता को ढूंढ लाए हैं। इनका नाम है जनमजय सहगल और ये हैं सारेगामा लाइव के बिजनेस हेड।
विधायक मेंदोला ने कलेक्टर से की मुलाकात
आज सुबह विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला कलेक्टर आशीष सिंह से मिले और इस आयोजन को लेकर चिन्ता जाहिर की। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में बायपास पर 25 हजार लोगों का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है कि कौन करा रहा है? इसमें ट्रैफिक से लेकर लोगों की सुरक्षा के क्या इंतजाम है? विधायक ने यह भी कहा कि सुनने में आ रहा है कि इसमें शराब भी परोसी जानी है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। यह जानकारी भी सामने आई है कि ड्रग के धंधे में लगे लोग भी इस आयोजन से जुड़े हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। मेंदोला के साथ सिख समाज के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे। उन्होंने भी कलेक्टर से कहा कि यह पता ही नहीं चल रहा कि यह आयोजन कौन करा रहा है। क्या हम लोगों को भी टिकट ब्लैक में खरीदना पड़ेगा?
इस आयोजन का रिंग मास्टर है सहगल
आयोजन के लिए अभी तक पुलिस ने एनओसी नहीं दी है। दारू पिलाने का लाइसेंस भी आबकारी विभाग ने जारी नहीं किया है, लेकिन सारेगामा म्यूजिक के बिजनेस हेड अंकुर देसाई और सारेगामा लाइव के बिजनेस हेड जनमजय सहगल लोगों से दारू पिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल चुके हैं। सभी विभाग आयोजकों की तलाश कर रहे हैं, इसीलिए हमने इस आयोजन के रिंग मास्टर की तलाश आपके लिए कर दी है। अब जीएसटी विभाग हो या आयकर विभाग, आबकारी विभाग हो पुलिस-प्रशासन किसी जानकारी के लिए सहगल से संपर्क कर सकता है।
Leave Comments