इंदौर। इंदौर नगर निगम परिषद के सम्मेलन में मंगलवार को बाबा साहब आंबेडकर के अपमान को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगा। दूसरी तरफ कांग्रेस के पार्षदों ने भी नारेबाजी की। इसके कारण काफी देर तक बैठक प्रभावित रही।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वे इंदौर के कांग्रेस कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा और इसी को लेकर कांग्रेस पूरे देश में जा रही है। लेकिन, पटवारी ने खुद ही बाबा साहब का अपमान कर दिया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपने पैरों पर बाबा साहब की तस्वीर उल्टी रख ली और उसके पीछे कुछ लिखने लगे। जब किसी ने टोका तो फिर तस्वीर सीधी की और सीने से लगाया। आज सम्मेलन शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने पटवारी का वही फोटो लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें वे आंबेडकर की तस्वीर को पैरों पर उल्टी रखकर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। भाजपा पार्षद तस्वीर लेकर नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन तक पहुंच गए। इधर, कांग्रेस पार्षदों ने भी नारेबाजी की। दोनों तरफ से आंबेडकर का अपमान नहीं सहने के नारे लगते रहे।
सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा
हंगामा खत्म होने के बाद सम्मेलन की कार्रवाई फिर शुरू हुई। इसमें शहरहित के कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सम्मेलन में इंदौर शहर को फिर नंबर 01 बनाने के लिए स्वच्छता गान के संबंध में चर्चा की जा रही है। इसके अलावा जू में 14 डी सिनेमा थिएटर और वर्चुअल जंगल सफारी बनाने सहित कई विषयों पर चर्चा होनी है।
Leave Comments