Home / क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप;टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर भारत पहुंची

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंची है.

टी20 वर्ल्ड कप;टीम इंडिया ट्रॉफी जीतकर भारत पहुंची

टी20 वर्ल्ड कप  का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंची है.भारतीय टीम 16 घंटे  की लंबी फ्लाइट के बाद स्वदेश लौटी है.टीम को बेरिल तूफ़ान के कारण बारबाडोस में रुकना पड़ा था. तूफ़ान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया था.टीम के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका ज़ोरादार स्वागत हुआ है. फैंस पहले से ही स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

T20 World Cup 2024: Team India Lands In Delhi After Historic Triumph, To  Meet PM Modi Shortly

कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट कर बताया है कि चार जून को शाम पांच बजे से टीम मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडिम में जीत का जश्न मनाते हुए परेड निकालेगी.

रोहित ने एक्स पर लिखा- हम आप सभी के साथ इस खास पल की खुशी मनाना चाहते हैं. तो चलिए इस जीत का जश्न एक विक्ट्री परेड के साथ मनाते हैं. चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में.29 जून को बारबाडोस में टी20 के फ़ाइनल मुकाबले ने भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हाराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

 

You can share this post!

स्वास्थ्य समस्या के चलते एंडी मरे ने विम्बल्डन सिंगल्स से खुद को अलग किया

T 20 विश्व विजेता  टीम इंडिया की मुंबई में विक्ट्री परेड

Leave Comments