Home / भारत

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी के प्रचार का वीडियो दिखा दिया

जानकारी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया चैनल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक हो गया। हैकर्स ने इस पर क्रिप्टोकरेंसी के प्रचार का वीडियो दिखा दिया। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया कि चैनल को हटा दिया गया है। यूट्यूब चैनल को जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा निर्मित क्रिप्टोकरंसी के प्रचार का वीडियो दिखाई दे रहा था। हालांकि वीडियो को खोलने पर उस पर कुछ दिखाई नहीं दिया। सुप्रीम कोर्ट लाइव सुनवाई को स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करता है।

प्रचार का वीडियो दिखने के बाद लोगों को लगा कि सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के हैक होने की आशंका हुई। फिर लोगों ने संबंधित अधिकारियों तक जानकारी पहुंचाई। बहुत से लोगों ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी लिखना शुरू कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि उन्हें ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट हैक हो गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह इसका पता चला और सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने इस मामले को एनआईसी के सामने उठाया है। इसे जल्द ही सुधारने का भरोसा दिलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन क्रिप्टोकरेंसी के एड वाले ब्लैक वीडियो की जांच कर रहा है।

You can share this post!

गृह मंत्री अमित शाह ने दी नक्सलियों को चेतावनी, हिंसा छोड़ दें, 31 मार्च 26 तक खत्म हो जाएगा माओवाद

पीएम मोदी अमेरिका  रवाना

Leave Comments