Home / भारत

शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली जाने से रोक दिया गया है.कोलकाता हाई कोर्ट की इजाज़त से वह मंगलवार को संदेशखाली जा रहे थे.

शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने से फिर रोका गया

Sandeshkhali | पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को संदेशखालि जाने से रोका, नाव से  रवाना हुए BJP नेता | Navabharat (नवभारत)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गाँव जाने से रोक दिया गया है. कोलकाता हाई कोर्ट की इजाज़त से वह मंगलवार को संदेशखाली जा रहे थे.रोके जाने पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हाई कोर्ट की अनुमति हमारे पास है. आप ये कह रहे हैं कि हम नहीं जा सकते. इसके बारे में  कहना चाहता हूं- आज सुबह  से आपने नए सिरे से धारा 144 लागू कर दी है. लेकिन धारा 144 लगाने के इस आदेश से मेरा और शंकर घोष का कोई वास्ता नहीं है. माननीय हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि नेता प्रतिपक्ष और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष इस इलाके में जा सकते हैं.

Sandeshkhali Row: संदेशखाली पहुंचे पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु  अधिकारी, हाई कोर्ट से मिली इजाजत | Moneycontrol Hindi

हाई कोर्ट ने अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाज़त देते हुए कहा है कि वो वहाँ किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं दे सकते.इससे पहले जब वो यहां जाने की कोशिश कर रहे थे तो दो बार प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

BJP Leader Suvendu Adhikari, CPM Leader Vrinda Karat Stopped To Go To  Sandeshkhali - संदेशखाली जाने से BJP नेता शुभेंदु अधिकारी और CPM नेता वृंदा  करात को रोका गया - News जन मंथन

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख़ और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

 

You can share this post!

ग़ुलाम नबी आज़ाद और उमर अब्दुल्ला के बीच सोशल मीडिया पर बहस

शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च, सुरक्षाबलों ने दागे आंसू गैस के गोले

Leave Comments