अपने संन्यास और भारतीय टीम की जीत पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''किसी ने अभी-अभी मुझ से कहा कि जब मैंने 2007 में भारत की ओर से खेलना शुरू किया था तो देश ने वर्ल्ड कप जीता था. अब मैं वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट छोड़ रहा हूं.
उन्होंने कहा, जब मैं पहली बार 2007 में भारत के लिए खेला था तो आयरलैंड गया था. वहां हमने 50 ओवरों का मैच खेला था. इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए. हम उस समय भी जीते थे और इस बार भी जीते हैं. इस तरह समय का एक चक्र पूरा हो गया है.शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका का हराने के बाद पूरी दुनिया के दिगग्ज खिलाड़ियों और क्रिकेट फैन्स की ओर से रोहित शर्मा को बधाइयां मिल रही हैं.भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप फतह कर फिर से चैंपियन बना है.भारत पिछले 17 सालों में तीन वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है. इनमें दो टी20 और एक वनडे कप शामिल है.
Leave Comments