इंदौर। भाजपा पार्षद शानू उर्फ नितिन शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। शानू विवाहिता महिला का चार साल से शारीरिक शौषण कर रहा था। उसने सरकारी विभाग में नौकरी और रुपयों का झांसा दिया था।
द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार राऊ क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय महिला की शानू से कोरोना के वक्त 2020 में मुलाकात हुई थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर पीड़िता एक वर्ष पूर्व शानू से मिली और उसने संबंध बनाने की शर्त रख दी। शानू ने कहा कि वह सरकारी विभाग में नौकरी और रुपयों की समस्या हल कर देगा। उसने एक लाख रुपये कैश दिए और कहा कि ब्वायफ्रेंड से दूरी बना लो।
रुपए उधार देने के बाद किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पार्षद को 50 हजार रुपये लौटा दिए। आरोपी ने शेष रुपयों के लिए विदूर नगर स्थित मकान पर बुलाकर 10 मई 2023 को शौषण किया। पीड़िता ने रुपयों के दबाव में आरोपी के आफिस में नौकरी कर ली। इस दौरान भी शानू पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था। जनवरी में उसने महालक्ष्मीनगर स्थित होटल में बुलाकर संबंध बनाए। उसने जोन-14 में एनजीओं में नौकरी भी लगवा दी।
कई महिलाओं से बताए जा रहे संबंध
आरोप है कि शानू के भतीजे ने पीड़िता को बताया कि चाचा के कई महिलाओं से संबंध है। पीड़िता ने इस बारे में पूछताछ की तो शानू ने हत्या की धमकी दी और कहा कि पहले भी एक व्यक्ति को मार चुका है। मंगलवार को वह बहन के साथ थाने पहुंची लेकिन टीआई आशीष सप्रे जांच के बहाने युवती से पूछताछ करते रहे। बुधवार दोपहर दो बजे शानू के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई।
Leave Comments