Home / भारत

मन की बात में बोले पीएम मोदी, ओलंपिक है विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका- पीएम मोदी

ओलंपियाड छात्रों से पीएम मोदी ने की बात

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 112वें एपिसोड में देशवासियों से बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक के अलावा मैथ ओलंपियाड पर चर्चा की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम में 'हर घर तिरंगा अभियान' का जिक्र करते हुए लोगों से सुझाव मांगे और साथ ही वादा किया कि लोगों के सुझावों को 15 अगस्त के अपने भाषण में शामिल करेंगे। 'मन की बात' पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है और इस दौरान प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इससे पहले 'मन की बात' कार्यक्रम का 111वां एपिसोड 30 जून को प्रसारित किया गया था।

ओलंपियाड छात्रों से पीएम मोदी ने की बात

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मैथ्स ओलंपियाड के छात्रों से बात की। पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले मैथ्स की दुनिया में भी एक ओलंपिक हुआ है। इस ओलंपियाड में भारत के छात्रों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। करते हुए चार गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल जीता है।

 

You can share this post!

इसरो फिर रचने जा रहा इतिहास, 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में लहराएगा तिरंगा

तमिलनाडु;24 घंटे में तीन अलग-अलग दलों के नेताओं की हत्या', विपक्ष ने सरकार को घेरा  

Leave Comments