पाकिस्तान:नवाज़ और बिलावल की पार्टी में बनी सहमति, शहबाज़ बनेंगे पीएम और ज़रदारी राष्ट्रपति
पाकिस्तान में विवादित चुनाव के बाद नई सरकार के गठन लेकर हो रहा इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. दो प्रमुख पार्टियों ने नई सरकार के गठन के लिए समझौते का औपचारिक ऐलान कर दिया है
- Published On :
21-Feb-2024
(Updated On : 21-Feb-2024 02:50 pm )
पाकिस्तान:नवाज़ और बिलावल की पार्टी में बनी सहमति, शहबाज़ बनेंगे पीएम और ज़रदारी राष्ट्रपति
पाकिस्तान में विवादित चुनाव के बाद नई सरकार के गठन लेकर हो रहा इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है. दो प्रमुख पार्टियों ने नई सरकार के गठन के लिए समझौते का औपचारिक ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) को समर्थन देने की घोषणा की है. इन दोनों ही पार्टियों को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों से कम सीटें मिली थीं.

पीटीआई ने इस नए गठबंधन को जनमत के लुटेरे क़रार दिया है. पार्टी का कहना है कि उसे सत्ता से बाहर रखने के लिए चुनावों में धांधली हुई और जनमत को छीन लिया गया.

पीएमएल-एन और पीपीपी ने शुरुआती सहमति बनने के छह दिन बाद, मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ऐलान किया कि दोनों के बीच अंतिम समझौता हो गया है.

पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच हुए समझौते के तहत शहबाज़ शरीफ़ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वह दूसरी बार पीएम बनेंगे. वहीं, पीपीपी के आसिफ़ अली ज़रदारी इस नए गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. वह पहले भी देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं.
Previous article
गाजा में तत्काल युद्ध विराम के प्रस्ताव पर यूएन में अमेरिका ने किया वीटो
Next article
निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं,कनाडा ने मारी पलटी
Leave Comments