Home / उत्तर प्रदेश

हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे ,बोले मोदी देशवासियों को दी बधाई,प्रभु राम से मांगी माफ़ी

पीएम मोदी ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने भाव प्रकट करते हुए कहा है कि 'हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे.'

हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे ,बोले मोदी देशवासियों को दी  बधाई,प्रभु राम से मांगी 

पीएम मोदी ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने भाव प्रकट करते हुए कहा है कि 'हमारे राम लला अब टैंट में नहीं रहेंगे.'

पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा - 'सियावर राम चंद्र की जय'

राम मूर्ति

 पीएम मोदी ने कहा,  सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत बहुत बधाई.

उन्होंने कहा मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है. मगर कंठ अवरुद्ध है. मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है. चित्त अभी भी उस पल में लीन है."

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, हमारे रामलला अब टैंट में नहीं रहेंगे. अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है, जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश के विश्व के कोने कोने में राम भक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा,मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."

 

You can share this post!

शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

पीएम मोदी ने  विपक्ष को घेरा ,कहा कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी

Leave Comments