Home / मध्य प्रदेश

इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष के लिए रायशुमारी, क्या फिर से है आंखों में धूल झोंकने की है तैयारी

इंदौर की पूरी भाजपा पर कब्जे की कोशिश में जुटा है एक गुट

इंदौर। इंदौर में भाजपा के नए नगर अध्यक्ष के चयन की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए रायशुमारी भी हुई और पर्चियों पर नाम लिखकर लिए गए। कहा तो यही जा रहा है कि इन्हीं नामों को भोपाल भेजा जाएगा और वहां से अंतिम मुहर लगेगी। भाजपा के संगठन चुनाव की अपनी प्रक्रिया है और हर बार रायशुमारी की बात होती है, लेकिन फैसला कुछ और ही होता है।

शायद आप सबको याद होगा-एक बार महापौर के उम्मीदवार के लिए खूब रायशुमारी हुई। वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे पर्यवेक्षक बनकर आए थे। उस समय यह चर्चा होने लगी थी कि इस बार सत्यनारायण सत्तन को महापौर का टिकट दिया जाएगा। भोपाल से कई बार उनको बुलावा भी आया। बयानों से भी झलकने लगा था कि अबकी बार तो सत्तनजी फाइनल हैं, लेकिन टिकट ले गए मोघेजी। और ऐसा भाजपा में कई बार हुआ। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। बताया कुछ और जा रहा है, हो कुछ और रहा है और होगा कुछ और।

विधानसभा एक से जब कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला तो वहां टिकट की आस लगाकर बैठे सुदर्शन गुप्ता को समझाया गया कि आईडीए का अध्यक्ष बनवा देंगे। विधानसभा एक से टिकट के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे दीपक जैन टीनू को नगर अध्यक्ष का सपना दिखाया गया। खैर, मंत्रीजी की तरफ से टीनू जैन का नाम नगर अध्यक्ष के लिए दिया भी गया है, लेकिन अधिकांश वरिष्ठ नेता यह भांप गए हैं कि अंत में होना क्या है?

विधानसभा दो से विधायक रमेश मेंदोला ने सुमित मिश्रा का नाम दिया है। सुमित को लंबे समय से किसी पद का इंतजार है, लेकिन मेंदोला को भी असली कहानी पता है। विधानसभा तीन में तो हद ही हो गई है, पर्चियों पर लिखे नामों पर भरोसा मत कीजिए। सूत्र बताते हैं कि विधायक गोलू शुक्ला खुद अपने लिए ही कोशिश कर रहे हैं और वे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिल भी आए हैं।

मधु वर्मा ने दिखाई है समझदारी

विधानसभा चार में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ज्योति पंडित के लिए लॉबिंग कर रहे हैं और पांच नंबर से विधायक महेंद्र हार्डिया ने मुकेश राजावत का नाम दिया है। यहां सबसे समझदार खिलाड़ी मधु वर्मा नजर आ रहे हैं। उन्हें पता है कि अंत में क्या होनेवाला है। बताया जा रहा है कि उन्होंने किसी का नाम आगे नहीं बढ़ाया है। राऊ से महापौर भार्गव ने बबलू शर्मा का नाम दिया है।

पर्चियों में रिपीट हैं कई नाम

सूत्र बताते हैं कि 15 से ज्यादा नाम पर्चियों में लिखे हैं, लेकिन 6-7 नाम बार-बार रिपीट हुए। विधानसभा 1, 2 व 3 से सुमित मिश्रा, आकाश विजयवर्गीय व दीपक जैन के नाम ही ज्यादातर नेताओं ने पर्ची में लिखे। महिलाओं में मुद्रा शास्त्री, सीमा विरांग आदि के नाम बताए जा रहे हैं। इनके अलावा भी विजय मालानी, मनस्वी पाटीदार, दिलीप शर्मा, नानूराम कुमावत, अजय नरूका, अनंत पंवार आदि के नाम भी कुछ नेताओं ने लिख डाले हैं।

मंत्री गुट की अलग ही है तैयारी

अब इन सारी कवायदों के बीच एक अलग ही कवायद चल रही है। इसकी भनक कई वरिष्ठ नेताओं को लग गई है। वह है-आकाश विजयवर्गीय को नगर अध्यक्ष बनाना। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए तगड़ी लॉबिंग हो चुकी है और पूरी कोशिश है कि हर हाल में अध्यक्ष की कुर्सी आकाश को मिल जाए।

जिले और नगर पर कब्जे की कोशिश

मंत्री विजयवर्गीय चिंटू वर्मा को जिला अध्यक्ष बनवाकर पहले ही ग्रामीण क्षेत्र पर कब्जा कर चुके हैं, अब नगर अध्यक्ष की कुर्सी आकाश को दिलाकर इंदौर भाजपा को पूरी तरह अपने पाले में करना चाहते हैं। हालांकि ऐसा अभी तक हुआ नहीं है, लेकिन भाजपा नेताओं का कहना है कि मंत्रीजी के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।

परिवारवाद का पार्टी में ही विरोध

भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो उन कार्यकर्ताओं का क्या होगा, जो लंबे समय से बिना किसी पद के पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसीलिए कई नेताओं को इस रायशुमारी से कोई उम्मीद नहीं है और कुछ इस कोशिश में लगे हैं कि इंदौर भाजपा में परिवारवाद को रोका जाए।

You can share this post!

सुबह बजंरगियों ने निगमकर्मियों को पीटा, भारी मशक्कत के बाद रात 9.30 बजे तीन के खिलाफ दर्ज हो पाई एफआईआर

जयराम रमेश के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, कहा- कांग्रेस को विकास और गरीबों की सेवा से होती है तकलीफ

Leave Comments