Home / भारत

अब दोबारा नहीं होगी नीट-यूजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

इस फैसले से सरकार को भी मिली बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि दोबारा नीट-यूजी परीक्षा नहीं होगी। इससे पहले सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, क्या कोर्ट का यह कहना उचित होगा कि पेपर लीक से जुड़ी कुछ सामग्री हजारीबाग और पटना से बाहर गई है, ऐसा मानते हुए आज हम परीक्षा रद्द कर दें। अगर हम दोबारा परीक्षा का आदेश देते हैं तो छात्रों को पता होना चाहिए कि उन्हें तैयारी शुरू करनी होगी और अगर हम नहीं करते हैं तो उन्हें यह भी जानना चाहिए।

विपक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रहा था। सोमवार को ही लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह मामला उठाया था। नीट पेपर लीक मामले पर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह कहा गया कि इस पूरे मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। जो जवाब केंद्र की ओर से दाखिल किया गया उसमें भी यह बात कही गई कि ऐसा कोई सबूत नहीं जिसमें यह कहा जाए कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो फैसला मंगलवार को आया उससे सरकार को जरूर बड़ी राहत मिली होगी।

 

You can share this post!

हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद खुश हैं नताशा, बेटे के साथ सर्बिया में कर रही हैं इंज्वाय

केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, खनिजों पर टैक्स के मामले में राज्य सरकारों के हक में फैसला

Leave Comments