Home / विदेश

पन्नू मामले में अभियुक्त निखिल गुप्ता चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित हुए

खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश में शामिल होने का आरोप झेल रहे भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है

पन्नू मामले में अभियुक्त निखिल गुप्ता चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित हुए

खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश में शामिल होने का आरोप झेल रहे भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स मे ये बात सामने आई है.

52 साल के गुप्ता को पिछले साल अमेरिका की सरकार के अनुरोध पर चेक रिपब्लिक में गिरफ़्तार किया गया था. उम्मीद है कि उन्हें सोमवार को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Pannun Murder Plot: अमेरिका प्रत्यर्पित होगा पन्नू की हत्या की साजिश रचने  वाला निखिल गुप्ता, चेक कोर्ट ने सुनाया फैसला - nikhil gupta accused in  pannun murder plot czech ...

गुप्ता इस समय ब्रुकलिन के फ़ेडरल मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है, जहाँ उसे क़ैदी के रूप में लिस्ट किया गया है. सबसे पहले अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट उसके प्रत्यर्पण की ख़बर दी थी.

अख़बार ने लिखा था- गुप्ता,जिन्हें चेक रिपब्लिक में हिरासत में लिया गया था,उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है, मामले से परिचित एक शख़्स ने नाम ना ज़ाहिर करने की शर्त पर ये जानकारी दी है. आम तौर पर प्रत्यर्पित किए गए अभियुक्तों को देश में आने के एक दिन के भीतर अदालत में पेश होना पड़ता है."

प्रॉसिक्यूटर्स का आरोप है कि गुप्ता ने एक शख़्स को अमेरिका में रहने वाले खालिस्तनी नेता पन्नू को मारने के लिए सुपारी दी और 15000 डॉलर का एडवांस भी दिया. ये भी दावा किया गया कि इसमें भारत सरकार के एक अधिकारी शामिल थे.

 

You can share this post!

सऊदी अरब में 14 हज यात्रियों की तेज़ गर्मी और हीटवेव से मौत

इटली के पास दो जहाज़ हुए डूबे, 11 की मौत 60 से ज़्यादा लापता

Leave Comments