Home / विदेश

नेपाल ने भारत समेत 11 देशों से अपने राजदूतों को वापस बुलाया

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के दिल्ली आने से पहले नेपाल सरकार ने भारत और अमेरिका समेत 11 देशों में काम कर रहे अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है

नेपाल ने भारत समेत 11 देशों से अपने राजदूतों को वापस बुलाया

 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड के दिल्ली आने से पहले नेपाल सरकार ने भारत और अमेरिका समेत 11 देशों में काम कर रहे अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है.ये राजदूत नेपाली कांग्रेस के कोटे से नियुक्त हुए थे. पुष्प कमल दाहाल प्रचंड की सरकार की ओर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूमाले) के साथ गठबंधन के तीन महीने बाद ये फैसला किया गया है. इससे पहले प्रचंड की पार्टी नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन में थी.

Nepal recalls ambassadors from 11 countries including India, US; here's why

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ‘काठमांडू पोस्ट’ की ख़बर के हवाले से कहा है कि भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा, अमेरिका में राजदूत श्रीधर खत्री समेत ब्रिटेन, उत्तर कोरिया, क़तर, स्पेन, डेनमार्क, इसराइल, सऊदी अरब, मलयेशिया और पुर्तगाल में नेपाल के राजदूतों को वापस बुला लिया गया है.

 

You can share this post!

मोदी सरकार की वापसी तय होते ही निवेशकों का भरोसा लौटा

अपोलो 8 मिशन के चर्चित अंतरिक्ष यात्री बिल एंडर्स की प्लेन क्रैश में मौत

Leave Comments