Home / उत्तर प्रदेश

कारसेवकों पर गोली बारी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी साधी चुप्पी

सपा पर कारसेवकों पर गोली चलाने के लगे आरोपों पर अपर्णा यादव ने कहा, मैं इस बारे में इसलिए नहीं बोलना चाहती हूं

कारसेवकों पर गोली बारी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी साधी चुप्पी 

अयोध्या में सोमवार को रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे.  इन सबके बीच कारसेवकों पर गोली चलाने की  घटना पर बयानबाजी जारी है. पहले समाजवादी पार्टी ने गोली चलवाने का समर्थन किया था तो दूसरी ओर बीजेपी ने उन्हें राम विरोधी बताया.   इस मामले मामले में जब मुलायम सिंह यादव की  छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव से सवाल किया गया तो वो भी चुप्पी साध गईं . 

Aparna Yadav: मैनपुरी में अपर्णा यादव पर दांव लगा सकती है भाजपा, आमने-सामने  हो सकती हैं नेताजी की दोनों बहुएं - Aparna Yadav BJP Can give ticket to Aparna  Yadav from Mainpuri

सपा पर कारसेवकों पर गोली चलाने के लगे आरोपों पर अपर्णा यादव ने कहा, मैं इस बारे में इसलिए नहीं बोलना चाहती हूं क्योंकि राम मेरे इष्ट  देव हैं. जो भी घटना उस समय हुई वो हो चुकी . आज हमारे यहां राम राम मंदिर  बन गया है . सभी लोग अपने घर  में दीप जलाएं. अपने घरों को सजाएं और उत्सव मनाएं. शीतलहर भी है लेकिन रामलहर भी है.'

You can share this post!

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बने माहौल ने किया कारोबार को बूस्ट

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज

Leave Comments