अखिलेश यादव को देंगे मोहन यादव टक्कर,यूपी में भाजपा का यादव कार्ड
सपा के यादव वोट बैंक को साधने और अखिलेश को टक्कर देने के लिए यूपी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव पर दांव लगाया है
- Published On :
13-Feb-2024
(Updated On : 13-Feb-2024 01:21 pm )
अखिलेश यादव को देंगे मोहन यादव टक्कर,यूपी में भाजपा का यादव कार्ड

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सपा के गढ़ में ही अखिलेश यादव को घेरने का प्लान बनाया है. सपा के यादव वोट बैंक को साधने और अखिलेश को टक्कर देने के लिए यूपी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव पर दांव लगाया है. सीएम मोहन यादव आज 13 फरवरी को आजमगढ़ पहुंचें, जिसे सपा का गढ़ माना जाता है. उन्होंने इस क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली पांच लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी की बैठक ली .

डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया . माना जा रहा हैं कि वो जल्द ही लोकसभा चुनाव में यूपी में चुनाव प्रचार भी करेंगे. बीजेपी की इस चाल को यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की काट के तौर पर देखा जा रहा है. ताकि जो यादव वोट बैंक अखिलेश के साथ जुड़ा हुआ है उसमें सेंध लगाई जा सके. सीएम मोहन यादव आज आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर समेत 5 लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल हुए .
जब मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया था तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टक्कर में डॉ मोहन यादव को आगे लाया गया है. अब उनके यूपी दौरे से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है.
गौरतलब है कि गत १८ जनवरी को मोहन यादव बिहार भी पहुंचे थे और वहां भी उन्होंने बैठक की थी
Previous article
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का सपा और उसके सहयोगी दल को लेकर दावा
Next article
सपा की बढ़ी मुश्किल स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ा पद ,पल्लवी पटेल ने भी तरेरीं आंखे
Leave Comments