ममता बनर्जी का तंज ,विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी के एक्शन पर भाजपा सरकार को घेरा
विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी के एक्शन पर ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया है
- Published On :
01-Feb-2024
(Updated On : 01-Feb-2024 04:09 pm )
ममता बनर्जी का तंज ,विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी के एक्शन पर भाजपा सरकार को घेरा
विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी के एक्शन पर ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया है | झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा, चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रहे हैं. हम सब चोर हैं और आप सब साधू हैं | उन्होंने कहा, मुझे जेल में डाला तो मैं वहां से छेद कर के बाहर निकल आऊंगी. आज क्षमता है तो एजेंसी लेकर घूम रहे हो, कल नहीं रहेगी तो सूट भी गायब हो जाएगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल में NRC नहीं करने देंगी. उन्होंने कहा, बीजेपी चुनाव के पहले NRC करने जा रही है.

आप लोग हमारा साथ देंगे तो वचन देती हूं चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पर हम दखल करेंगे. चुनाव के बाद क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर कैसे क्या करेंगी ये निर्णय होगा. इसी दौरान ममता बनर्जी ने ये भी साफ किया कि वो अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा हम गठबंधन चाहते थे, लेकिन कांग्रेस सीपीएम के साथ है और हम सीपीएम के साथ नहीं .
Previous article
राहुल ने की महिला बीड़ी वर्कर्स से मुलाकात .मुर्शिदाबाद पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Next article
ओवैसी के निशाने पर अखिलेश,कसा तंज कहा दरी बिछाएं...जवानी कुर्बान, एक सीट मत मांगना भैया से
Leave Comments