Home / विदेश

मालदीव;भारतीय पर्यटकों की संख्या हुई कम 

बीते साल के मुकाबले इस साल मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 33 गुना कमी आई है.

मालदीव;भारतीय पर्यटकों की संख्या हुई कम 

भारत और मालदीव के बीच बीते कुछ महीनों से चल रहे कूटनीतिक विवाद का असर मालदीव के पर्यटन पर पड़ता दिख रहा है .टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने मालदीव की न्यूज़ वेबसाइट अधाधू में छपी एक ख़बर के हवाले से लिखा है कि बीते साल के मुकाबले इस साल मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 33 गुना कमी आई है. अधाधू ने ये जानकारी मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से छापी है. इन आंकड़ों के अनुसार बीते साल के आंकड़े बताते हैं कि 04 मार्च 2023 तक 41,054 भारतीय पर्यटक मालदीव गए थे. वहीं 02 मार्च 2024 तक मालदीव में पहुंचने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या घटकर 27,244 हो गई है.

विवाद के बाद भारतीय पर्यटकों का मालदीव से हुआ मोहभंग! टूरिज्म का हाल बेहाल;  33 फीसदी की गिरावट - india maldives row indian tourists in maldives drop by  one third

बीते साल मालदीव जाने वाले पर्यटकों के मामले में भारत दूसरा बड़ा देश था लेकिन इस साल भारत दूसरे पायदान से गिरकर छठे स्थान पर आ गया है. 2021 से 2023 के बीच पर्यटकों के मामले में भारत सबसे ऊपर था.

You can share this post!

गाजा  में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए समुद्री गलियारा 

चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा बनीं मिस वर्ल्ड

Leave Comments